बक्सर में डीआरसीसी के लोग वेतन भुगतान  समय से नहीं होने के कारण है परेशान, कार्यान्वयन के मामले में कई जिलों से हैं आगे


राजन मिश्रा                                                                27 अगस्त 2020

बक्सर- जिले के निबंधन कार्यालय में इन दिनों कार्यों की अधिकता के कारण यहां के लोग व्यस्त होने के साथ ही कार्यों के बोझ तले दबे हैं वहीं दूसरी ओर जुलाई माह से ही वेतन भुगतान नहीं होने के कारण यह लोग परेशान भी चल रहे हैं सूत्रों की माने तो प्रवासी लोगों के निबंधन सहित लॉकडाउन के पीरियड में कोई तरीके के कामों की अधिकता इनके विभाग पर आ गई थी बावजूद इसके इन लोगों का कार्य प्रभावित नहीं हुआ और कई जिलों के अपेक्षा बक्सर जिला के डीआरसीसी विभाग का कार्य औसतन ठीक चला है लेकिन इन दिनों बीते जुलाई माह से ही इन लोगों का वेतन भुगतान नहीं हो सका है जिसके कारण लोग परेशान चल रहे हैं लेकिन इन लोगों के द्वारा कार्यों को कहीं से भी बाधित नहीं किया गया है और लगातार इस कार्यालय के तमाम जिम्मेदारियों को पूरा करने की कोशिश यहां के कर्मचारियों द्वारा की जा रही है प्रवासियों का निबंधन हो या अन्य कोई कार्य लगातार यहां के लोग कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं गौरतलब हो कि जिस विभाग के लोग कार्यों में कोताही नहीं बरत रहे उन लोगों को सरकार द्वारा समय पर वेतन दे ही देना चाहिए ताकि इन लोगों का मनोबल बढ़ा रहे और कार्य बाधित ना हो कोरोना संक्रमण के दौरान सभी लोग परेशान चल रहे हैं किसी को परिवारिक परेशानी है तो किसी को विभागीय परेशानी ऐसे में इन लोगों की परेशानियों को दूर करने का जिम्मा भी सरकार को उठाना होगा और समय से भुगतान करने की व्यवस्था भी करनी होगी

Share To:

Post A Comment: