राजभाषा पखवाड़ा के दौरान प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन


राजन मिश्रा 

हाजीपुर : 22.09.2020


पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर में राजभाषा पखवाड़ा-2020 के अवसर पर दिनांक 14.09.20 से 25.09.20 तक विभिन्न कार्यक्रमों का अयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में 15.09.2020 को हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता के लिए पूर्व मध्य रेल के सभी विभागों को पूर्व में ही सूचित किया गया था. हिंदी निबंध प्रतियोगिता हेतु 02 विषय पूर्व में ही निश्चित किए गए थे.

वैश्विक महामारी (कोविड-19) का भारती अर्थव्यवस्था तथा भारतीय रेल पर प्रभाव. 

आत्मनिर्भर भारत.

प्रतियोगियों को अपने पसंद के किसी एक विषय पर अधिकतम 2000 शब्द में निबंध लिखना था.

दिनांक 21.09.20 को कर्मचारी क्विज एवं दिनांक 22.09.20 को अधिकारी क्विज का आयोजन हुआ. मुख्यालय के सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया. सभी प्रतियोगिताएँ वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गईं.


दिनांक 21.09.20 को संपन्न कर्मचारी क्विज प्रतियोगिता में कुल 06 पुरस्कार हैं : प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रेरणा के 03 (तीन). इस प्रतियोगिता में अधिकतर प्रश्न राजभाषा नीति-नियम एवं संवैधानिक प्रावधान से किए गए थे. उसी प्रकार दि. 22.09.20 को आयोजित अधिकारी क्विज प्रतियोगिता में राजभाषा प्रगति-प्रसार के साथ-साथ साहित्य और संस्कृति से भी प्रश्न पूछे गये. अधिकारी क्विज प्रतियोगिता में भी कर्मचारी क्विज की तरह कुल 06 पुरस्कार हैं. उल्लेखनीय है कि राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत इन प्रतियोगिताओं का आयोजन महाप्रबंधक श्री एल. सी. त्रिवेदी के दिशा-निर्देश के अनुसार कराया जा रहा है. 

Share To:

Post A Comment: