रेलवे कर्मचारी द्वारा विदाई समारोह का किया गया आयोजन 

राजस्थान के निवासी रेलवे के ए ई एन हंसराज मीणा का बक्सर से धनबाद हुआ है तबादला, डिप्टी सीआई टी रामराज मीणा द्वारा कराया गया विदाई समारोह काआयोजन



राजन मिश्रा 

10 नवंबर 2020

बक्सर-आज बक्सर के एक रेलवे कर्मचारी हंसराज मीणा जो इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज से आकर एईएन पद पर कार्यरत हैं उनका तबादला विभाग द्वारा धनबाद में कर दिया गया है और उनके जगह नए पदाधिकारी राजेश कुमार मीणा का आगमन भी हो चुका है बक्सर से चार्ज देने के बाद हंसराज मीणा कल धनबाद जाकर अपने नए पदभार को संभालेंगे यह राजस्थान के रहने वाले हैं और विगत कई वर्षों से बक्सर में बतौर अधिकारी रेलवे विभाग में कार्य कर रहे थे यह बहुत ही मिलनसार किस्म के व्यक्ति हैं और सब को मिलाकर चलने की इनकी आदत इनके व्यक्तित्व का आधार है इनके जाने की खबर से कई लोग मायूस भी हैं इनके जाने की खबर पाकर आनन-फानन में इनके विदाई समारोह का आयोजन डिप्टी सीआईडी  रामराज मीणा के द्वारा किया गया जिसमें इन्हें माला पहनाते हुए साल और बुके देकर सम्मानित करते हुए दूसरे जगह पर जाकर अपने कार्य को संभालने को लेकर हौसला भी दिया  गया इस मौके पर डिप्टी सीआईटी रामराज मीना, आरपीएफ के राम सिंह, सीआईडी के रामराज मीना सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे



Share To:

Post A Comment: