नवनिर्वाचित सासाराम राजद विधायक राजेश गुप्ता जी का बक्सर में भव्य स्वागत 


वैश्य समाज के राष्ट्रीय महासचिव गोविन्द जायसवाल रहे उपस्थित

राजन मिश्रा / हिमांशु शुक्ला

22/11/2020

आज नई बाजार बक्सर मिलेनियम स्कूल के प्रांगण में नवनिर्वाचित सासाराम राजद विधायक राजेश गुप्ता जी का ससुराल में भव्य स्वागत किया गया जिसका संचालन भरत जी और अध्यक्षता साहित्यकार कुमार नयन जी जिसमे वैश्य समाज के राष्ट्रीय महासचिव गोविन्द जायसवाल को शॉल देकर सम्मानित किया गया  जिसमें राजद जिला अध्यक्ष शेषनाथ यादव जी,,इफ्तिखार अहमद,हरेंद्र यादव संतोष भारती जी,रविराज जी,अशोक केशरी,प्रमोद केशरी,डॉक्टर तनवीर फरीदी,दीपचंद दास जी,शाहिद जमाल जी,विवेक केशरी जी,और स्वागत के साथ गायन का भी प्रोग्राम गायक उमेश जायसवाल जी का हुआ जिसे देखने के लिए आसपास के लोग काफी संख्या में इकट्ठे हो गए थे हालाकी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल भी इस आयोजन में रखा गया था 

Share To:

Post A Comment: