प्रचण्ड बहुमत के साथ पुनः मुख्य मंत्री बनेगे नीतीश कुमार - भरत मिश्रा  



पहले और दूसरे चरण के मतदान से यह साफ हो गया है कि बिहार में हुए विकास को ध्यान में रखकर जनता जनार्दन द्वारा मतदान किया गया है

राजन मिश्रा
4 नवंबर 2020

इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की भीड़ अधिक है कई नई नई पार्टी भी जोर आजमाइश में है बावजूद इसके बिहार के लोगों द्वारा मतदान जो किया गया है उसे विकास को ध्यान में रखते हुए  किया गया है पहले  एवं दूसरे चरण का मतदान यह साबित कर दिया कि शांति, समृद्धि, एवं, विकास ही चाहिए पिछले बार की तरह ही बिहारवासियों ने नीतीश कुमार जी के ही नेतृत्व को ही स्वीकार कर लिया उक्त बातों को कहते हुए जदयू के प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य भरत मिश्रा ने कहा कि  अब बिहार के लोग को छः बजे के बाद घर में रहना कतई पसंद नहीं है श्री मिश्रा ने कहा कि यह इस बार चुनाव में महागठबंधन नहीं है असल में यह महागठबंधन बिहार के लोगों के लिए ठगबंधन  हैं जिसको बिहार कि जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है महागठबंन लफंगो कि पार्टी हैं और अब बिहार वासियों को जंगल राज स्वीकार नहीं है श्री मिश्रा ने कहा कि नीतीश कुमार जी के नेतृत्व मे बिहार  मे प्रतिष्ठा के साथ नया बिहार का निर्माण हुआ है और आगे भी माननीय नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार अपने विकास के चरम ऊंचाइयों तक पहुंचेगा।
Share To:

Post A Comment: