हिंदी के विकास में तकनीकी कौशल भी जरूरी है
राजन मिश्रा /मंटू पाठक
हाजीपुर: 11.12.2020
आज पूर्व मध्य रेल, मुख्यालय/हाजीपुर में परिचालन विभाग के कर्मचारियों के लिए हिंदी कार्यशाला का आयोजन हुआ. इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए श्री दिलीप कुमार, मुख्य यातायात योजना प्रबंधक ने कहा कि राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार में कार्यशालाओं का महत्वपूर्ण स्थान है. इस अवसर पर उन्होंने भारत सरकार के राजभाषा नीति संबंधी प्रमुख निर्देशों का उल्लेख किया और बताया कि राजभाषा में कार्य करने के लिए नीति-नियमों को जानना जरूरी है. उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोनाकाल के पश्चात् पहली बार परिचालन विभाग के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है और हमलोग खुशकिस्मत हैं कि हमारी मातृभाषा हिंदी है, परंतु साथ में यह भी सत्य है कि इससे हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ती है कि हम अपनी मातृभाषा के प्रयोग-प्रसार में क्या सार्थक योगदान करते हैं. उन्होंने ई-ऑफिस का उल्लेख करते हुए कहा कि आजकल शत-प्रतिशत कार्य ई-ऑफिस के माध्यम से संपन्न हो रहे हैं और इस माध्यम से हिंदी में कार्य करना बहुत आसान है. उन्होंने परिचालन विभाग के कर्मचारियों से कहा कि जिन्हें हिंदी में कार्य करने में कोई कठिनाई हो, व्यक्तिगत तौर से उनसे सहयोग प्राप्त कर सकते हैं. श्री कुमार ने कहा कि तकनीक के इस दौर में हमें भाषा के विकास के लिए तकनीकी कौशल प्राप्त करना जरूरी है. इस अवसर पर अपने संबोधन में वरि. राजभाषा अधिकारी श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव ने राजभाषा के संवैधानिक विकास के संबंध में विस्तार से समझाया और कर्मचारियों को हिंदी में कार्य करने के लिए निर्देशित किया. उनका कहना था कि मुख्यालय, हाजीपुर में राजभाषा के प्रचार-प्रसार के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, कार्यशालाओं का आयोजन उसकी एक महत्वपूर्ण कड़ी है. इस अवसर पर राजभाषा विभाग के अनुवादक श्री विनय कृष्ण ने ई-ऑफिस के बारे में अपनी जानकारी को साझा किया.
वरि. अनुवादक श्री राजकिशोर सिंह ने हिंदी की ध्वनियों, हिंदी की शब्द-संपदा एवं हिंदी भाषा के विकास पर अपने विचारों को रखा. इस कार्यशाला में परिचालन विभाग के राजेश रंजन, शोभित कुमार निराला, निरंजन यादव, संजय कुमार सिन्हा, राजेश रंजन सहाय, सुरिन्द्र कौर आदि कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन वरि. राजभाषा अधिकारी श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया.
Post A Comment: