युवा के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेका नन्द के जन्म दिवस और राष्ट्रिय युवा दिवस के अवसर पर छोटका सिंघनपुरा के उच्च विद्यालय के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित
धारा के विपरीत चलकर गलत का करना होगा विरोध- भरत मिश्रा
राजन मिश्रा 12/1/2021
बक्सर-बक्सर के छोटका सिंघनपुरा में यहां के उच्च विद्यालय के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद के जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जदयू के राज्य सलाहकार समिति के सदस्य भरत मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया वही इस कार्यक्रम के दौरान दौड़ प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें 16 मीटर और 100 मीटर के दौड़ को कराने के बाद विजई हुए छात्रों को पुरस्कृत किया गया वहीं पंचायत के फर्स्ट डिवीजन से मैट्रिक पास करने वाले बच्चे बच्चियों को भी सम्मान पत्र देते हुए सम्मानित करने का कार्य किया गया इस दौरान राज्य सलाहकार समिति के सदस्य भरत मिश्रा ने स्वामी विवेकानंद के विचारों से लोगों को अवगत कराते हुए उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था की मरी हुई मछली हमेशा धारा के तरफ बहती है जबकि जिंदा मछली धारा के विरुद्ध भी जाकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करती है उसी तरह मनुष्य में भी चेतना की आवश्यकता है ताकि धारा के विपरीत चलकर गलत का विरोध किया जा सके इसके साथ ही कई बातों को भरत मिश्रा ने लोगों के बीच रखा इस कार्यक्रम के दौरान उप प्रमुख भिखारी यादव, पूर्व मुखिया रजनीकांत ओझा, शिक्षक बृजराज पाठक, शिक्षक सोनू कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता सोनू दुबे, डमडम राय, पूर्व मुखिया श्री राम मिश्र, वार्ड पार्षद बबलू तिवारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन प्रोफेसर ब्रदर अखिलेश ओझा ने किया
Post A Comment: