स्थानीय किला मैदान में मैच आयोजित


 हिमांशु शुक्ला/ मंटू पाठक

बक्सर-बक्सर जिला क्रिकेट संघ, बक्सर द्वारा स्थानीय किला मैदान में आयोजित बक्सर जिला क्रिकेट लीग (जूनियर डिवीजन) के अंतर्गत आज का मैच रॉयल क्रिकेट क्लब और न्यू यंग स्टार क्रिकेट क्लब के बीच चला । जिसमें रॉयल क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर खेल का शुरुआत किया। न्यू यंग स्टार क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 22.3 ओवरों में हीं अपने सभी विकेट खोकर 121 रन बनाया। जिसमें सर्वाधिक स्कोर सत्या कुमार यादव ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से 33 रन बनाए। उनके साथी खिलाड़ी प्रशांत ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके की मदद 27 रन बनाया। रॉयल क्रिकेट के तरफ से  बलदेव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए  4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए जबकि सत्यजीत और आर्यन दोनों ने दो-दो विकेट प्राप्त किये।


122 रनों का पीछा करने उतरी रॉयल क्रिकेट क्लब की टीम  22.5 ओवर में 118 रन पर हीं ऑल आउट हो गई।  रॉयल क्रिकेट क्लब के तरफ से बलदेव ने ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए 32 गेंदों में 07 चौकों की मदद से 40 रन बनाया, उसके बाद दूसरा सर्वाधिक स्कोर रोशन का रहा जिन्होंने 10 रन बनाए।बाकी कोई भी खिलाड़ी दहाई का अंक स्कोर नहीं कर पाए। न्यू यंग स्टार की तरफ से  शानदार गेंदबाजी करते हुए बिट्टू कुमार "भीम" ने 5 ओवर  22 रन देकर 03 विकेट प्राप्त किए उनके साथी खिलाड़ी अंकित और सत्या ने 02 - 02 विकेट प्राप्त किए। आज के मैच में बक्सर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल, सचिव विनय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल और क्लब के सचिव संजय कुमार सिंह यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे ।आज अंपायर की मुख्य भूमिका में धर्मेंन्द्र पान्डेय और चंद्रसेन मिश्रा रहे जबकि स्कोरर  का कार्यभार शिवम पांडे ने निभाया । गौरतलब हो कि जिला क्रिकेट लीग में कल का मैच महर्षि विश्वामित्र क्रिकेट क्लब,बक्सर और जय हो क्रिकेट क्लब, बक्सर के बीच खेला जाएगा

   (आज की अन्य खबरें बक्सर से)

दानापुर-पंडित दीनदयाल रेलखंड के डुमराव स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जीआरपी पुलिस जांच में जुट गई है

+++++++++++++++++++++++++

30 बोतल विदेशी शराब बरामद,एक गिरफ्तारगुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 30 बोतल शराब बरामदगी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं एक तस्कर भागने में सफल रहा. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. साथ ही गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया उत्पाद विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में अनुसंधान जारी है

+++++++++++++++++++++++++

मोबाइल चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार जीआरपी थाने की पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. जहां पूछताछ के बाद युवक को जेल भेज दिया. साथ ही एक मोबाइल भी बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक कृष्णाब्रह्म का रहने वाला बताया जाता है.

+++++++++++++++++++++++++

इटाढ़ी थाने की पुलिस ने डिहरिया गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 68 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद तस्कर को जेल भेज दिया

(Rajan mishra/Ganesh pandey)

Share To:

Post A Comment: