दानापुर रेल मंडल में 65वें रेल सप्ताह 2020 अवॉर्ड सम्मानित किए गए सैकड़ों कर्मचारी


आरा से डिप्टी सीआईटी रामराज मीणा को दिया गया उत्कृष्ट कार्य करने का अवार्ड

कोरोना काल के दौरान भी उत्कृष्ट कार्य का अवार्ड मिलना अपने आप में है गौरव

राजन मिश्रा 

26 फरवरी 2020

पूर्व मध्य रेल के दानापुर डिवीजन मे 65वें रेल सप्ताह 2020 अवार्ड से आज सैकड़ों लोगों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया इस दौरान तमाम कर्मचारियों को जिन्होंने कोरोना काल के दौरान उत्कृष्ट कार्य किए थे उन्हें प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया आज सम्मान पाने वाले सभी कर्मचारियों को दानापुर में बुलाकर डीआरएम सुनील कुमार द्वारा  प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किया गया इनमें आरा के डिप्टी सीआईटी रामराज मीणा को भी कमर्शियल विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर सम्मान पत्र व मेडल प्रदान किया गया है इस सम्मान समारोह के दौरान सीनियर डीसीएम, सीनियर डीपीओ, डीसीएम समेत विभाग के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे

गौरतलब हो कि एक तरफ जहां कोरोना काल के दौरान रेलवे में लोगों का आवागमन कम हो गया था साथ ही रेल के परिचालन की व्यवस्था भी उतनी सुदृण नहीं थी बावजूद उसके रेलवे द्वारा किसी कर्मचारी को सम्मानित किया जाना अपने आप में गौरवमयी है रेलवे द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों को आयोजित करने से कार्य करने वाले कर्मचारियों में उत्साह आता है साथ ही इसका सकारात्मक प्रभाव भी इन पर पड़ता है जिससे राजस्व की वृद्धि होती है


Share To:

Post A Comment: