रेल सुरक्षा बल के आरक्षी की तत्परता से बच्ची महिला की जान महाप्रबंधक ने कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की
राजन मिश्रा
3 मार्च 2021
बीते 2 मार्च को राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा बल के आरक्षी श्री विश्वजीत कुमार की तत्परता से एक महिला की जान बचाई जा सकी थी महाप्रबंधक श्री ललित चंद्र त्रिवेदी ने उक्त आरक्षी से मुलाकात कर उनके कर्तव्य निष्ठा की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि रेल सुरक्षा बल के जवान चौबीसों घंटे सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इसी का परिणाम है कि एक महिला की जान बचाई जा सकी
गौरतलब हो कि राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन पर बीते 2 मार्च को घरेलू कारणों से आत्महत्या के उद्देश्य से एक महिला पटरी पर लेट गई थी इसकी भनक मिलते ही रेल सुरक्षा बल के महिला अधिकारी और स्टेशन पर ऑन ड्यूटी रेल सुरक्षा बल के कॉन्स्टेबल विश्वजीत कुमार बिना समय गवाएं मौके पर पहुंचे और महिला को समझा-बुझाकर वापस रेल सुरक्षा बल पोस्ट किया है जिसे बाद में उसके परिजनों को सौंप दिया गया
Post A Comment: