अपने अच्छे कार्यों के लिए जायसवाल क्लब के गोविंद जयसवाल कई प्रदेशों में हो रहे सम्मानित
अपने अच्छे व्यक्तित्व कार्यों के लिए पहचाने जाते हैं गोविंद जायसवाल
राजन मिश्रा/संजय पाठक
जायसवाल क्लब के बिहार प्रदेश अध्यक्ष बक्सर के निवासी गोविन्द जायसवाल के द्वारा किये गए अच्छे कार्यो के लिए तेलंगाना के हैदराबाद के राकेश जायसवाल जी और कोयंबटूर और शिवाकासी तमिलनाडु के राष्ट्रीय अधिवेशन 21,22 फरवरी को दो दिवसीय महासम्मेलन में पूरे भारत से आये स्वजातीय के बीच मे महामंडलेश्वर स्वामी 1008 संतोषानंद देव जी महाराज,और राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल और राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष तिलकभाभा जी और राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संतोष जायसवाल जी और निर्देशक विजय प्रकाश जायसवाल और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गोपाल जायसवाल जी और दर्जनों राष्ट्रीय कमिटी के द्वारा मंच पर फूल,माला,और शाल,और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें गोविंद जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि पहली बार एक संस्था ने न्यूज़ पेपर हॉकर को बिहार प्रदेश अध्यक्ष बनाने का कार्य किया और गोविंद जायसवाल ने कहा कि मैं आपके किये गए विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा और मैने दुख झेला है और दुख झेलने वाले ही एक दूसरे की पीड़ा जानते है और मैं हमेशा से ही मेरी भावना रही कि किसी गरीब, कमजोर, बीमार,परेशान,के सेवा के लिए मैं दिन रात तैयार रहता हूं,और विगत समय राशन वितरण,भोजन बनाकर वितरण, गरीब लड़कियों की शादी, गरीब लड़कियों की शादी में सिलाई मशीन,और ऑपरेशन,रक्तदान, रोजगार और बहुत जल्द एक हेल्पलाइन पूरे बिहार में खोलने की तैयारी चल रही है जिससे कोई भी कभी भी फोन या मैसेज करे तो कम समय मे उसका हेल्प किया जा सके
Post A Comment: