आर्थिक तंगी से जूझ रहे आम लोगों को राहत दे रेल विभाग- भरत मिश्रा


पेट्रोल डीजल सहित रसोई गैस के दाम बढ़ने से पहले से ही परेशान लोग अब रेल प्रशासन द्वारा भाड़ा बढ़ाए जाने से तंग है,  रेल प्रशासन से आग्रह है कि कोरोना काल से पहले की तरह यात्री भाड़ा की व्यवस्था हो, कोरोना की मार झेल रहे लोग जरूरत से ज्यादा है परेशान सरकार ले संज्ञान- भरत मिश्रा

राजन मिश्रा 8 मार्च 2021

इन दिनों महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों के लिए कहीं आना-जाना भी भारी हो गया है जिसके पीछे रेलवे के प्रशासन द्वारा रेल किराया में इजाफे के साथ ही प्लेटफॉर्म टिकट के मूल्य में इजाफा किया जाना है इसे देखते हुए जनता दल यूनाइटेड के राज्य सलाहकार समिति के सदस्य भरत मिश्रा ने रेलवे प्रशासन से आग्रह करते हुए यह कहा है कि एक तरफ जहां पेट्रोल, डीजल सहित रसोई गैस के दाम बढ़ने से  लोग पहले से ही परेशान हैं और रेल प्रशासन द्वारा रेल किराया बढ़ाए जाने और प्लेटफार्म के टिकट को बढ़ाए जाने से भी लोग काफी परेशान है उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना काल से ही बहुत से लोग जहां कार्य नहीं कर पा रहे हैं वही लगातार यह लोग महंगाई की मार से परेशान है अब जब धीरे-धीरे वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो गया है तो सरकार को लोगों को सहूलियत पहुंचाने की व्यवस्था करनी होगी ताकि लोग अपनी जीवनशैली को पटरी पर ला सकें, लेकिन रेल प्रशासन द्वारा इसके विपरीत कार्य करते हुए एक तरफ जहां रेल किराया बढ़ा दिया गया है वही दूसरी तरफ प्लेटफार्म टिकट का दाम भी बढ़ाने की सूचना कई जगह से मिली है जो कहीं से उचित नहीं है इन्होंने रेल प्रशासन से आग्रह किया है कि कोरोना काल से पूर्व जिस रेट पर लोगों को रेल प्रशासन द्वारा सेवा दिया जा रहा था उसे यथावत बहाल किया जाए ताकि लोग अपने पुराने जीवन शैली को अपनाएं उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर सरकार को संज्ञान लेना होगा और लोगों को राहत पहुंचाना होगा

गौरतलब हो कि आर्थिक मंदी से जूझ रहे लोग इन दिनों 2 जून की रोटी की जुगाड़ नहीं कर पा रहे हैं वहीं रेलवे प्रशासन द्वारा आम लोगों को जमकर लूटने की व्यवस्था अपने आदेशों के माध्यम से बना दी गई है रेल सूत्रों के मुताबिक बक्सर से पटना के बीच दो सवारी गाड़ी है जिसमें एक का किराया मेल और एक्सप्रेस के बराबर है वहीं दूसरी गाड़ी का किराया सवारी गाड़ी का ही है सबसे बड़ी विडंबना यह है कि इस गाड़ी के समय सीमा और सुविधा में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है लेकिन किराए में मेल एक्सप्रेस का किराया लिया जा रहा है ऐसे में कहीं ना कहीं रेलवे द्वारा लोगों को जमकर लूटने का प्रयास किया जा रहा है वीआईपी गाड़ियों को चलाकर दोगुना किराया, क्लोन ट्रेनों का परिचालन कर अधिक किराया वसूली के साथ गाड़ियों के नंबर बदल कर टिकट किराया में 15-20 रुपए की बढ़ोतरी किया जाना अब उसके बाद एक सवारी गाड़ी का किराया कुछ और वही दूसरी सवारी गाड़ी का किराया कुछ और करके यह साफ कर दिया गया है कि किसी भी तरह रेलवे का कार्य रुपया उगाही का है जो सरकार की छवि को अब गिराने का काम कर रहा है अविलंब इस पर सरकार को संज्ञान लेते हुए रेलवे प्रशासन को निर्देशित करते हुए इस प्रकार के कार्यों पर अविलंब रोक लगाना चाहिए और आम लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश करनी चाहिए ताकि आने वाले समय में सरकार की छवि साफ नजर आए



Share To:

Post A Comment: