बक्सर का गौरव का सम्मान शील्ड, समाजसेवी गोविंद जायसवाल को मिला
राजन मिश्रा
12 अप्रैल 2021
बक्सर - आज 12 अप्रैल को संध्या 7 बजे बक्सर के सम्मानित साबित खिदमत फाउंडेशन के डॉक्टर दिलशाद आलम जी जो विश्व मानवाधिकार सुरक्षा आयोग के उपराष्ट्रपति के सचिव द्वारा दिल्ली में सम्मानित हो चुके हैं वही हाल में बिहार गौरव सम्मान बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद जी द्वारा इनको दिया जा चुका है डॉक्टर दिलशाद के द्वारा आज बक्सर के समाजसेवी सह महिला विकास सेवा संस्थान के संयोजक व संस्थापक गोविंद जायसवाल को बक्सर का गौरव सम्मान शील्ड देकर सम्मानित किया गया
गोविन्द जायसवाल ने शादी के 10 वे सालगिरह पर सम्मान पाकर डॉक्टर दिलशाद जी को बहुत बहुत बधाई देते हुए कहा कि मुझे ऐसे व्यक्ति से सम्मान पाकर बहुत खुशी हुई हैं जो भारत के बहुत ही बड़े समाजसेवी के साथ भगवान के बाद बक्सर के गरीबो के लिए दूसरे भगवान भी है और डॉक्टर के रूप में लोगों को निरंतर जीवन दान देने का कार्य करते रहते हैं
Post A Comment: