पप्पू यादव के गिरफ्तारी के विरोध में बक्सर महिला विकास सेवा संस्थान की टीम करेगी प्रदर्शन
लोगों के सहयोग करने वालों के साथ खड़ी रहेगी महिला विकास सेवा संस्थान की टीम, सरकार के गलत निर्णय के खिलाफ जाने वाले लोगों को परेशान नहीं कर सकती सरकार, कोरोना के नियमों का ध्यान में रखते हुए किया जाएगा धरना प्रदर्शन - गोविंद जयसवाल
राजन मिश्रा
11 मई 2021
महिला विकास सेवा संस्थान की नगर अध्यक्ष रानी पासवान जी के साथ पूरी टीम कल सुबह 10 बजे श्री चंद्र मंदिर पर धरने पर बैठेगी पप्पू यादव जी की गिरफ्तारी के विरोध में बैठकर धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार पर दबाव बनाएगी की सही करने वालों को रोकने की कोशिश सरकार नहीं करें इन लोगों का कहना है कि पप्पू जी की गिरफ्तारी ये साबित करती हैं कि सरकार के गलत काम के खिलाफ आवाज उठाइयेगा तो आपको जेल में डाला जाएगा हमलोग तैयार है जेल में डालिये लेकिन गलत के खिलाफ कोई भी पार्टी और कोई भी जाति के नेता हो जो आवाज उठाएगा हमलोग उसके साथ है सभी भाइयो से आग्रह है कि आपलोग समय से उपस्थित होकर सच का साथ दे और आज चुप रहेंगे तो कोई भी अब समाजसेवा नही कर पाएंगा इसलिए आग्रह है कि सभी लोग इस गलत के खिलाफ आवाज बुलंद करे
इस दौरान समाजसेवी सह महिला विकास सेवा संस्थान के गोविंद जयसवाल ने कहा कि सरकार की नीति गंदी हो गई है जिसके खिलाफ उनके लोग ही सड़कों पर आने लगे हैं जो सरकार के लिए गले की हड्डी बन गई है और सरकार पूरी तरह से बौखला गई है लेकिन ऐसे लोगों का जो समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं चाहे किसी भी पार्टी से हो उनका सपोर्ट महिला विकास संस्थान के लोगों सहित हम से जुड़े तमाम लोग करेंगे और यह साबित कर देंगे कि सरकार की गलत नीति सरकार को रसातल तक पहुंचा सकती है
Post A Comment: