उत्तर प्रदेश का एक ऐसा जनप्रतिनिधि जिनके काम करने का नया तरीका देखा लोगों ने



तबरेज अंसारी

29 मई 2021

बलिया-उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया विधानसभा सीट से जीते सुरेंद्र नाथ सिंह भाजपा विधायक का काम करने का इन दिनों नया तरीका लोगों को दिख रहा है और यह लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है सूत्रों की माने तो एनएच 31 पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे जलजमाव की स्थिति बदहाल थी और पुनर्निर्माण के काम में भी देरी हो रहा था जिस पर विधायक नाराज चल रहे थे इसी क्रम में उन्होंने ठेकेदारों और अधिकारियों को पानी से लबालब भरे सड़क पर पैदल चला कर या महसूस कराएं की ऐसे में जब आम लोग पैदल चलते हैं तो उन्हें कैसा महसूस होता है इनके इस कार्य से यहां की तमाम जनता इनकी कायल हो गई है वही पदाधिकारियों और ठेकेदारों में अपने काम नहीं किए जाने का पश्चाताप भी नजर आ रहा है इस प्रकार का कार्य यदि हर जगह होते रहे तो शायद ही कहीं सड़क, नली और गली खराब मिले


Share To:

Post A Comment: