बक्सर में आज युवती विकास सेवा संस्थान का संगठन बनाया गया
आज 19 जून को महिला विकास सेवा संस्थान के अंतर्गत युवती विकास सेवा संस्थान का संगठन बनाया गया जिसमें रिया चौरसिया बनी प्रभारी और जिलाअध्यक्ष स्नेहा जायसवाल,नगर अध्यक्ष दीपा पटेल को बनाया गया जिसमे सभी महिला संस्थान की टीम और संयोजक सह संस्थापक गोविंद जायसवाल ने युवती संस्थान के संगठन बनने पर खुशी व्यक्त की और सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को आशीर्वाद देकर फूल माला पहनाकर कहा कि आने वाला समय अब युवतियों का ही है और समाज मे हो रहे कुरीतियों का लड़ाई लड़े और बक्सर से ये चिंगारी उठकर बिहार ही नही पूरे भारत मे महिला संस्थान का नाम रौशन करे जिसमे जिलाध्यक्ष शिल्पी देवी के निवास स्थान पर कार्यक्रम हुआ जिसमें पटना से चैताली राज जी,जौनपुर से बेबी देवी जी,जिला कार्यकारी अध्यक्ष रम्भा पटेल,जिला कोषाध्यक्ष किरण जायसवाल,नगर महासचिव ममता देवी,नगर कोषाध्यक्ष मीना देवी सभी ने खुशी व्यक्त किया
Post A Comment: