बक्सर का अर्जुनपुर गांव सरकारी उपेक्षा का शिकार
गणेश पांडे/कपिल तिवारी
20 अगस्त 2021
बक्सर से लगभग चार-पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित अर्जुनपुर मे आज भी जाने का रास्ता नहीं है बक्सर - आरा रोड पर चुरामनपुर पेट्रोल टंकी के बगल से अर्जुनपुर जाने का रास्ता सरकारी तौर पर बना हुआ है सूत्रों की माने तो गांव में जाने का यह रास्ता मीना देवी जिला परिषद के माध्यम से 1998 में माटी और ईट डालकर बनाया गया उस समय में जो व्यवस्था थी उसके अंतर्गत इस सड़क को बनाते हुए लोगों को गांव में आने जाने का मार्ग दिया गया लेकिन उसके बाद से ही आज तक इस सड़क पर कोई कार्य नहीं कराया गया जिसके कारण धीरे-धीरे यह सड़क ध्वस्त होता चला गया इसमें बड़े-बड़े गड्ढे उभर गए और रास्ता धीरे-धीरे सकेत हो गया इस रास्ते से लगातार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के लोगों का आवागमन है बावजूद इसके ना किसी जनप्रतिनिधि द्वारा नाही प्रशासन के लोगों द्वारा इस सड़क के जीर्णोद्धार के लिए सोचा गया इस सड़क से आने जाने वाले लोग प्रतिदिन परेशानी खेलते हैं और अपने परेशानियों को किसी से कह भी नहीं पाते, इस मामले पर प्रत्याशी बीडीसी शारदा देवी पति शंकर गुप्ता का कहना है की अर्जुनपुर गांव के लिए बक्सर से मेन रास्ता यही है मगर इस पर किसी का ध्यान नहीं जाता है जनप्रतिनिधि और प्रशासन के लोग मूकदर्शक बने हुए हैं इस रास्ते को बनवाना अत्यंत आवश्यक है ताकि गांव के लोगों का परेशानी दूर हो सके
गौरतलब हो कि सरकार द्वारा तमाम तरीकों के दावे विकास को लेकर किए जाते हैं एक तरफ डिजिटल इंडिया बनाने की बात होती है वहीं दूसरी ओर गांव के लोगों को मूलभूत सुविधा भी उपलब्ध नहीं हो पाती ऐसे में कहीं न कहीं सरकार फेल होती नजर आ रही है सरकार को चाहिए कि इस मामले पर संज्ञान लेते हुए ग्रामीणों का यह रास्ता अविलंब बना दिया जाए
Post A Comment: