भूमिहार-ब्राह्मण उच्च विद्यालय बक्सर का गोविन्द जायसवाल को प्रबंधनकारनी सदस्य मनोनीत हुए
विद्यालय के जर्जर स्थिति को देखकर आहत हूं, विद्यालय के लिए जो भी बन पाएगा करूंगा- गोविंद जयसवाल
राजन मिश्रा, 22 सितंबर 2021
आज बुधवार को भूमिहार,ब्राह्मण उच्च विद्यालय ,बंगाली टोला पानी टंकी , बक्सर का गोविन्द जायसवाल को प्रबंधनकारनी सदस्य मनोनीत किया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य बीरेंद्र कुमार तिवारी जी ने गोविंद जयसवाल को मनोनीत किया और जिम्मेदारी लेते ही विधालय का जायजा गोविंद जयसवाल ने लिया .सभी क्लास का भ्रमण किया और सभी क्लास में एक बेंच पर दो लड़कों को बैठने के लिए सलाह देते हुए भ्रमण के दौरान पाए विद्यालय के जर्जर भवन को देख कर इन्होंने इस पर चिंता भी व्यक्त किया वही विद्यालय के लिए जो बन पड़ेगा मैं करूंगा ऐसा इन्होंने घोषणा भी किया
विद्यालय की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का वादा भी गोविंद जयसवाल ने किया उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा परेशानी यह है कि भवन गिरने का कगार पर है और इसके लिए समुचित उपाय भी करेंगे उन्होंने कहा कि इस संबंध में विधायक गण सहित तमाम आला अधिकारियों को भी सूचित करेंगे ताकि शहर के प्रख्यात इस विद्यालय का जीर्णोद्धार हो सके
Post A Comment: