तीन दिवसीय बिहार यात्रा पर बुधवार को पटना पहुंचेंगे केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे
राजन मिश्रा
पटना, 7 सितंबर 202
केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे तीन दिवसीय बिहार यात्रा पर बुधवार को पटना पहुंचेंगे।
इस दौरान वे अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री श्री चौबे बुधवार को दोपहर बक्सर पहुंचेंगे। जहां वे बक्सर नगर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत लाभुकों के बीच अन्न वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके उपरांत जिला अतिथि गृह बक्सर में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। गुरुवार को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ जिले में बाढ़ से हुए फसल नुकसान एवं कानून व्यवस्था पर विचार विमर्श करेंगे। इसके पश्चात सदर अस्पताल में सीएसआर मद से नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे। टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण व टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत एसजेवीएन थर्मल पावर प्लांट का भ्रमण करेंगे। चौसा प्रखंड के बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण करने के उपरांत शेरशाह विजय स्थल उद्यान का निरीक्षण करेंगे। चौसा बाजार में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लाभुकों के बीच अन्न वितरण करेंगे। शुक्रवार को पटना लौटेंगे। जहां शाम में ऑल इंडिया ज्वेलर्स एवं गोल्डस्मिथ फेडरेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
Post A Comment: