ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन के विस्तार को ले बक्सर पहुंचे अंशु तिवारी
कोरोना की तीसरी लहर को लें ग्रामीण चिकित्सकों को जागरूक रहने के साथ सरकार को करना होगा सहयोग - अंशु तिवारी
बक्सर-आज रविवार को ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन के विस्तार को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशु तिवारी बक्सर पहुंचे यहां जिले के पार्टी कार्यालय में पहुंच कर इनके द्वारा इस संगठन से जुड़े लोगों को संबोधित करते हुए कहा गया कि सुबे में ग्रामीण चिकित्सकों के मान सम्मान को लेकर ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन के द्वारा लगातार लड़ाई जारी है ग्रामीण चिकित्सकों के सभी परेशानियों से सरकार को लगातार अवगत कराया जा रहा है वही इन्होंने कोरोना के तीसरी लहर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में यदि कोरोना का लहर आ जाता है तो ऐसे समय में सभी ग्रामीण चिकित्सकों को अलर्ट मूड में रहना होगा लोगों की सेवा के साथ-साथ सरकार के तमाम गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा उन्होंने बताया कि सरकार ग्रामीण चिकित्सकों के उत्थान को लेकर गंभीर है और जल्द ही सरकार ग्रामीण चिकित्सकों के प्रति उदार होते हुए इन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करेगी उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से बिहार सरकार और एनआईओएस के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामीण चिकित्सकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था बनाते हुए इन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की सेवा करने की व्यवस्था बनाई जा रही है वहीं दूसरी तरफ सरकार द्वारा ग्रामीण चिकित्सकों को मुख्यधारा से जोड़ने की कवायद भी शुरू है ऐसे में ग्रामीण चिकित्सकों को सरकार का सहयोग करना होगा वही संगठित होकर ग्रामीण चिकित्सकों को एक साथ रहना होगा उन्होंने बताया कि ग्रामीण चिकित्सकों को सरकार के गाइडलाइन के अनुसार चलना सुनिश्चित करना होगा ताकि समाज में फैली बुराइयों का अंत हो सके वहीं उन्होंने बताया कि ग्रामीण चिकित्सक संगठन के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा इसके लिए चाहे जो कदम उठाना पड़े वह उठाएंगे
राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशु तिवारी बक्सर पहुंचने के बाद यहां से चौसा, राजपुर, कृष्णा ब्रह्म सहित कई जगहों पर पहुंचकर ग्रामीण चिकित्सकों से मुलाक़ात करते हुए उनके समस्याओं का जायजा भी लिये वही एनआईओएस के परीक्षा संबंधी जानकारी भी ग्रामीण चिकित्सकों को इनके द्वारा बताया गया इनके इस दौरे के दौरान संयोजक संजय पाठक, जिला अध्यक्ष राजन मिश्रा, महासचिव गणेश पांडे, दयाशंकर तिवारी, जसवीर सिंह, मंटू पाठक सहित दर्जनों ग्रामीण चिकित्सक मौजूद रहे अंत में डॉ अंशु तिवारी द्वारा टुडीगंज पहुंच कर डॉ उमेश कुमार के साथ वार्तालाप किया गया और संगठन से संबंधित जानकारियां दी गई और संगठन को मजबूत कराने को ले दिशा निर्देश भी दिए गए
गौरतलब हो कि डॉ अंशु तिवारी द्वारा ग्रामीण चिकित्सकों के हित के लिए लगातार देश के कई राज्यों में प्रोग्राम करते हुए सरकार पर यह दबाव बनाया जा रहा है कि ग्रामीण चिकित्सकों के मान सम्मान को सरकार समझे साथ ही ग्रामीण चिकित्सकों को मुख्यधारा से जोड़ते हुए सरकार इनके जीविकोपार्जन की व्यवस्था भी करें अपने निजी स्वार्थ को ताक पर रख डॉ अंशु तिवारी द्वारा लगातार ग्रामीण चिकित्सकों के लिए योगदान दिया जा रहा है ताकि ग्रामीण चिकित्सकों को किसी भी तरह से मुख्यधारा में जोड़ते हुए सरकार का अंग बनाया जा सके
Post A Comment: