इस महीने के 21 तारीख के बाद ग्रामीण चिकित्सकों पर संज्ञान लेंगे स्वास्थ्य मंत्री-अंशु तिवारी



राजन मिश्रा, 8 दिसंबर 2021

आज  8 दिसंबर को ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशु तिवारी ने बताया कि माननीय स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार से ग्रामीण चिकित्सक जो यूएनआईएसओसी प्रशिक्षित हैं उन्हें स्वास्थ्य विभाग में सेवा लेने का अवसर एवं कोरोना टीकाकरण प्रोग्राम में योगदान देने के संदर्भ में विधिवत आदेश निर्गत करने का आग्रह किया गया जिसके आलोक में माननीय स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे जी ने कहा कि अभी वह सरकारी कार्यों को लेकर इस महीने के 21 तारीख तक व्यस्त हैं उसके बाद समय लेकर वह ग्रामीण चिकित्सकों के बीच में खुद आएंगे और उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु कुछ करेंगे उन्होंने कहा कि हम आप लोगों के तमाम समस्याओं से अवगत होंगे वही इस दौरान ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशु तिवारी द्वारा लगातार इस मुद्दे पर जोर दिया गया कि सुबे के लगभग 21000 प्रशिक्षित ग्रामीण कार्यकर्ता एवं 30,000 वैसे अप्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सक है जो प्रशिक्षण से वंचित हैं उनको लेकर भी मंत्री जी को अवगत कराया ताकि जल्द से जल्द उन लोगों का प्रशिक्षण कार्य शुरू किया जा सके और उन लोगों ने जो उम्मीद लगाकर रखा है उसे सरकार से पूरा कराया जाए इस मामले में अंशु तिवारी ने बताया कि ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन ग्रामीण चिकित्सकों के लिए लगातार लड़ाई लड़ रहा है और सरकार तक ग्रामीण चिकित्सकों के मांगों को पहुंचाने का कार्य भी कर रहा है आगे भी ग्रामीण चिकित्सकों के हित में सरकार तक इनकी मांगों को पहुंचाने का काम ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन करता रहेगा

Share To:

Post A Comment: