किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध नरेंद्र मोदी के हृदय में किसान रहते है–अश्विनी चौबे
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत 10वीं किस्त जारी करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार प्रकट किया
राजन मिश्रा पटना, 1 जनवरी,2021
केंद्रीय पर्यावरण ,वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत 10वीं किस्त जारी करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और उनके नेतृत्व में भाजपा सरकार किसानों के हितों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। श्री चौबे ने कहा कि मोदी के हृदय में किसान इस हद तक है कि उन्होंने कहा कि "नव वर्ष, 2022 का पहला दिन देश के अन्नदाताओं को समर्पित रहेगा"।
केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत आज 10वीं किस्त जारी कर दी है, जिससे करीब 10 करोड़ किसानों के खाते में 2000 रुपए की किस्त जमा हो गए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने लगभग 351 किसान उत्पादक संगठनों को 14 करोड़ से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी किया, जिससे 1.24 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा।
श्री चौबे ने कहा की भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में सालाना 6 हजार रुपए की राशि सम्मान निधि के तौर पर जमा करती है। इस योजना के तहत अभी तक किसानों के 9 किस्त में राशि मिल चुकी है। केंद्र सरकार देश के 11.37 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 1.58 लाख करोड़ रुपये से अधिक सीधे (DBT) ट्रांसफर कर चुकी है। आज इसकी 10वीं किश्त के तौर पर 20 हजार करोड़ रुपए राशि का ट्रांसफर से 10 करोड़ किसानों के खातों में किया गया है। इन तमाम तथ्यों की जानकारी मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश त्रिपाठी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उपलब्ध कराई गई
Post A Comment: