भाजपा द्वारा माननीय उपेन्द्र कुशवाहा जी पर टिप्पणी करना अपनी नाकामीयों छिपाने जैसा है -भरत मिश्रा
राजन मिश्रा 24 जनवरी 2022
भारतीय जनता पार्टी के कुछ कथित नेताओं द्वारा पार्टी के संसदीय दल के अध्यक्ष आदरणीय श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी पर टिका टिप्पणी किया जा रहा है जिससे यह साबित होता है कि अपनी नाकामियों पर पर्दा डाल रहीं हैं भाजपा उक्त बातें जदयू राज्य सलाहकार समिति के सदस्य भरत मिश्रा ने कहा श्री मिश्रा ने कहा कि अगर भाजपा को इतना ही करीबी दोस्ती है चिराग़ पासवान जी से तो चिराग़ जी सहित पुरे पार्टी को भाजपा अपनी पार्टी में विलय करा कर एन डी ए में शामिल कर लें अन्यथा गलत बयानबाजी बंद करें श्री मिश्रा ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा जी अब रालोसपा नहीं है वो जदयू हो गये है उसी तरह चिराग़ पासवान जी को लोजपा, रामविलास पासवान, के पुरे दल बल को भाजपा अपनी पार्टी में विलय करा कर एन डी ए साबित कर दें श्री मिश्रा ने कहा कि भाजपा नेता मुगालते में रह कर जितना महत्व पशुपति नाथ पारस को दें रही है उससे यह साबित हो रहा है कि भाजपा को चिराग़ पासवान की चिंता नहीं है यह भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को सोचना चाहिए कि पशुपति नाथ पारस पक्की पकाई भोजन के आदी हो गए है पशुपति नाथ पारस का इस बिहार में कोई वजूद नहीं है श्री मिश्रा ने भाजपा नेताओं को कहा कि अगर भाजपा में थोड़ी भी नैतिकता और मानवता बची है तो गठबंधन धर्म का पालन करें अन्यथा पीठपीछे वार करना बंद करें ।
Post A Comment: