पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबन्धक श्री अनुपम शर्मा ने आज पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक का अतिरिक्त पदभार ग्रहण किया
राजन मिश्रा गोरखपुर 01 जनवरी, 2022
पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबन्धक श्री अनुपम शर्मा ने 01 जनवरी,2022 को पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक का अतिरिक्त पदभार ग्रहण कर लिया है।
श्री अनुपम शर्मा ‘‘भारतीय रेल यांत्रिक इंजीनियर सेवा‘‘ (आई.आर.एस.एम.ई.) के अधिकारी हैं तथा उन्होंने स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस, जमालपुर के 1982 बैच के माध्यम से रेल सेवा में प्रवेेेेश किया। आपने मुंबई विष्वविद्यालय (जे.बी.आई.एम.एस.) से वित्तीय प्रबंधन में मास्टर डिग्री तथा भारतीय प्रबंधन संस्थान (आई.आई.एम.), अहमदाबाद से पब्लिक मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्राप्त किया । आपने मिलान (इटली) के बोकानो विष्वविद्यालय तथा कार्नेगी मेलाॅन यूनिवर्सिटी आॅफ पिट्सबर्ग (यू.एस.ए.) में आयोजित लीडरषिप कोर्स में भाग लिया है। श्री शर्मा रोलिंग स्टाॅक से सम्बन्धित अध्ययन के क्रम में जर्मनी, आस्ट्रिया, यू.के., यू.एस.ए., फ्रांस और चीन गये।
श्री अनुपम शर्मा ने भारतीय रेल पर 35 वर्षों से अधिक समय तक अपनी विशिष्ट सेवायें दी है. श्री शर्मा प्रारंभ में मध्य रेलवे के भुसावल और मुंबई मंडल में विभिन्न पदों पर तथा परेल वर्कशाॅप और पूर्वोत्तर रेलवे में मुख्य मोटिव पावर इंजीनियर के पद पर कार्य किया। इन्होंने पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबन्धक तथा बाद में राइट्स में ग्रुप जनरल मैनेजर (रोलिंग स्टाॅक डिजाइन) के पद पर कार्य किया है। राइट्स में अपने कार्यकाल के दौरान श्री शर्मा ने कोलंबिया और सउदी अरब में भी अपनी सेवाएं दी हैं। राइट्स से प्रतिनियुक्ति से वापसी के बाद आप चेन्नई मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक, रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेषक, मैकेनिकल इंजीनियरिंग (टैक्सन) तथा दक्षिण पूर्व रेलवे के अपर महाप्रबन्धक के पद के दायित्वों का निर्वहन कुशलतापूर्वक किया है।
श्री शर्मा मध्य रेलवे के मुंबई डिवीजन में रेल परिचालन में सुधार के लिए वर्ष 1998 में रेलवे बोर्ड स्तर पर राष्ट्रीय पुरस्कार सहित कई अन्य प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। अधिकारियों एवं कर्मचारियों में समान रूप से लोकप्रिय श्री शर्मा की फुटबाॅल, क्रिकेट सहित अन्य खेलों में गहरी रूचि है।
Post A Comment: