धनबाद मंडल के डुमरी बिहार एवं दानिया स्टेशन पर एनआई के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
राजन मिश्रा
हाजीपुर: 22.02.2022
धनबाद मंडल में जारंगडीह- दानिया दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत दानिया एवं डुमरी बिहार रेलवे स्टेशनों पर प्री नॉन इन्टरलॉक एवं नॉन इन्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण 02 जोड़ी ट्रेन का निरस्तीकरण, 01 ट्रेन का मार्ग परिवर्तन एवं 01 ट्रेन नियंत्रित कर चलाया जायेगा जिनका विवरण निम्नवत है -
निरस्तीकरण -
1. गाड़ी संख्या 03343/03344 गोमो-चोपन-गोमो का परिचालन दिनांक 23.02.2022 को रद्द रहेगा ।
2. गाड़ी संख्या 03361/03362 गोमो-बरवाडीह-गोमो का परिचालन दिनांक 23.02.2022 को रद्द रहेगा ।
मार्ग परिवर्तनः-
1. दिनांक 21.02.2022 को मदार जं. से चलने वाली 19608 मदार जं.-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरकाकाना-मूरी-बोकारो स्टील सिटी-चन्द्रपुरा के रास्ते चलाई जायेगी ।
नियंत्रणः-
1. जबलपुर से 22 फरवरी 2022 को चलने वाली 11447 जबलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
धनबाद मंडल में जारंगडीह- दानिया दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत दानिया एवं डुमरी बिहार रेलवे स्टेशनों पर प्री नॉन इन्टरलॉक एवं नॉन इन्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण 02 जोड़ी ट्रेन का निरस्तीकरण, 01 ट्रेन का मार्ग परिवर्तन एवं 01 ट्रेन नियंत्रित कर चलाया जायेगा जिनका विवरण निम्नवत है -
निरस्तीकरण -
1. गाड़ी संख्या 03343/03344 गोमो-चोपन-गोमो का परिचालन दिनांक 23.02.2022 को रद्द रहेगा ।
2. गाड़ी संख्या 03361/03362 गोमो-बरवाडीह-गोमो का परिचालन दिनांक 23.02.2022 को रद्द रहेगा ।
मार्ग परिवर्तनः-
1. दिनांक 21.02.2022 को मदार जं. से चलने वाली 19608 मदार जं.-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरकाकाना-मूरी-बोकारो स्टील सिटी-चन्द्रपुरा के रास्ते चलाई जायेगी ।
नियंत्रणः-
1. जबलपुर से 22 फरवरी 2022 को चलने वाली 11447 जबलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
Post A Comment: