खगड़िया-कुशेश्वर स्थान नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत खगड़िया-अलौली रेलखंड पर दिनांक 04.05.2022 को किया जायेगा स्पीड ट्रायल
राजन मिश्रा
हाजीपुर: 03.05.2022
44 किमी लंबे खगड़िया-कुशेश्वर स्थान नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत नवनिर्मित 18.5 किमी लंबे खगड़िया-अलौली रेलखंड पर दिनांक 04.05.2022 को मालगाड़ी परिचालन हेतु निरीक्षण किया जायेगा । निरीक्षण के दौरान अलौली से खगड़िया स्टेशन तक स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा । किसी के भी रेलवे लाईन के निकट रहना असुरक्षित होगा ।
अतः सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि उक्त निरीक्षण के दौरान रेलवे लाईन से दूर रहें । इसकी अवहेलना करने पर यदि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो इसके लिए रेल प्रशासन जिम्मेवार नहीं होगा । इन तमाम तथ्यों की जानकारी मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार द्वारा दी गई
Post A Comment: