ट्रेन में सफर कर रही गर्भवती महिला ने बक्सर सदर अस्पताल में नवजात को दिया जन्म
राजन मिश्रा, 31 मई 2022अचानक हुए प्रसव पीड़ा के बाद पटना इंदौर एक्सप्रेस से उतरी कोमल को स्थानीय टीटी प्रमोद कुमार के द्वारा मदद पहुंचाते हुए भेजा गया अस्पताल जहां गर्भवती महिला ने नवजात को दिया जन्म, पुत्र रत्न की हुई प्राप्ति
बक्सर-आज भी कहीं कहीं मानवता भरे लोग देखने को मिल जाते हैं जो मुसीबत में दूसरों के काम आते हैं आज मंगलवार को भी ऐसा ही एक घटना बक्सर के रेलवे स्टेशन पर हुआ सूत्रों की माने तो बक्सर रेलवे स्टेशन पर लगभग 3:00 बजे के आसपास इंदौर पटना एक्सप्रेस से एक विवाहिता जिसकी उम्र लगभग 25 साल के आसपास थी प्रसव पीड़ा के कारण अचानक उसे बक्सर रेलवे स्टेशन पर उतरना पड़ा उतरने के तुरंत बाद वहां भीड़ इकट्ठा हो गया लेकिन कोई कुछ कर नहीं रहा था इसी बीच टीटी प्रमोद कुमार द्वारा वाहन वगैरह की व्यवस्था करके तुरंत ही इस सदर अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया वही अपने परिचितों से फोन पर इन्होंने बात कर इलाज की व्यवस्था भी त्वरित रूप से कराई जिसके परिणाम स्वरूप ट्रेन से यात्रा कर रही कोमल कुमारी पति सोनू कुमार को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई यह लोग संत हिरदाराम नगर से चलकर पटना को जाने वाले थे लेकिन बीच रास्ते में ही पीड़ा के कारण इनको उतरना पड़ा स्थिति की गंभीरता अधिक थी बावजूद इसके इनके मदद को कोई आगे नहीं आ रहा था जहां टीटी प्रमोद कुमार द्वारा आगे आकर व्यवस्थाओं को बनाते हुए यात्री की मदद की गई
गौरतलब हो कि इन दिनों भी लोगों में मानवता कूट कट कर भरा है यह इसका जीता जागता सबूत है और सभी लोगों में इस प्रकार का मानसिकता होना चाहिए ताकि समय पर किसी के काम आ सके
Post A Comment: