मां का कर्ज चुकाया नहीं जा सकता - मीना साह
अपने मां के अंतिम काम क्रिया में पूरेेे दिन व्यस्त्त रहे समाजसेवी मीना साहराजन मिश्राआज 5 जुलाई को बक्सर के वार्ड कमिश्नर वार्ड नंबर 26 के सूर्य कुमारी देवी के पति मीना साह जी के मां का विधि विधान से कामक्रिया किया गया विगत दिनों इनका देहांत हो गया था इस मौके पर महिला विकास संस्थान के लोगों सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे बताते चलें कि श्री मीना शाह जी एक अच्छे व्यक्तित्व के व्यक्ति हैं आए दिन यह लोगों की मदद के लिए आगे रहते हैं इनके अच्छे व्यक्तित्व के कारण ही लोग इन्हें काफी इज्जत देते हैं इस मौके पर समाजसेवी मीना शाह ने बताया कि चाहे कितना भी कोशिश कर लिया जाए अपनी मां का कर्ज कोई अदा नहीं कर सकता भगवान से पहले मां का दर्जा होता है जीवन भर सेवा करके भी मां का कर्ज कोई उतार नहीं सकता
Post A Comment: