शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का पुतला फूंका
मनीष ओझा/ राजन मिश्रा, 14 जनवरी 2023
पीरो- रामचरित मानस, मनुस्मृति व गोलवरकर रचित पुस्तक विचार नवनीत पर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पीरो नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा सूबे के शिक्षा मंत्री डा. चंद्रशेखर का पुतला दहन किया गया। शनिवार की शाम स्थानीय लोहिया चौक पर आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में मौजूद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सामाजिक सद्भाव प्रमुख अभिषेक कुमार ने कहा कि जिस बिहार की ज्ञानमयी माटी ने आर्यभट्ट जैसे बेटे जने, चाणक्य जैसे महाज्ञानी का पोषण किया, राजकुमार सिद्धार्थ को महात्मा बुद्ध बना दिया, आज उसी पुण्य-प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने श्रीरामचरितमानस, मनुस्मृति, और गुरु गोलवलकर की पुस्तक विचार नवनीत की निंदा कर के बिहार की ज्ञान-परंपरा को लज्जित किया है । यहां आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में नगर मंत्री राजेश कुमार,ऋषभ केशरी,प्रभाकर पाठक, गौतम कुमार,राज पाण्डे, आदित्य सिंह,अनूप विधार्थी, शिवम केशरी, गोलू कुमार, रोहित वर्मा, आशीष पाठक आदि मौजूद रहे ।
Post A Comment: