बक्सर जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने दिलाया विकलांग को न्याय
सिकंदराबाद के एक निजी कंपनी में कार्यरत था प्रार्थी कार्य के दौरान मशीन में फंस कर कट गया था दाहिने हाथ का अंगूठा
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव माननीय धर्मेंद्र तिवारी ने लिया त्वरित संज्ञान, पीड़ित को कंपनी से दिलाए मुआवजा के तौर पर 200000 रुपये
राजन मिश्रा, 25 जनवरी 2022
बक्सर-जिला में चल रहे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत लोगों को कई मामलों में राहत दिलाने की कोशिश यहां की टीम के द्वारा की जा रही है इसी सिलसिले में आज एक आवेदन के आलोक में कार्रवाई करते हुए यहां के सचिव माननीय धर्मेंद्र तिवारी द्वारा फैसला सुलह समझौते के आधार पर करते हुए दाहिने हाथ का अंगूठा कट जाने के आवेदन पर ₹200000 का मुआवजा बक्सर जिले के राजपुर प्रखंड के राजपुर गांव के रवि पांडे पिता-विनोद पांडे को दिलाया गया
बताते चलें कि बक्सर जिले का एक बेरोजगार नवयुवक सिकंदराबाद के रेफकॉम्प कंपनी मेंं लेबर के रूप में कार्यरत था जिसमें सुपरवाइजर द्वारा कर्मियों के अभाव को देखते हुए इससे मशीन चलाने का कार्य कराया जा रहा था जिसमें अप्रशिक्षित होने के कारण इस नवयुवक का दाहिने हाथ का अंगूठा कट गया था जिसके बाद कंपनी द्वारा इसे हटाते हुए अपने घर पर रहने का नसीहत दे डाला गया था और किसी प्रकार का मुआवजा देने से कंपनी मुकर रही थी जिसकी शिकायत आवेदन के माध्यम से रवि पांडे ने पटना एक्सप्रेस के पत्रकार को माध्यम बनाकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार तक पहुंचाया जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए यहां के सचिव ने नोटिस कंपनी को भेजा जिसके बाद कंपनी के प्रतिनिधि यहां पहुंचे और ₹200000 का मुआवजा रवि पांडे को दिलवाया गया ताकि यह अपना कार्य और इलाज में इस रुपयों का उपयोग कर सकें इसके बाद से रवि पांडे और उनके परिवार के लोग जिला विधिक सेवा प्राधिकार के लोगों का आभार व्यक्त करते नजर आ रहे हैं इस मौके पर विभाग के सुमित कुमार, संजीव कुमार सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे
गौरतलब हो कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार का दायरा और भी बढ़ाते हुए कुछ मामलों का निष्पादन यहीं से होना चाहिए क्योंकि यहां पर आवेदन देकर शिकायत करने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता और सुलह समझौता के आधार पर किसी भी प्रकार को विवाद के सुलझाने की व्यवस्था यहां की जाती है इसमें वादी को अधिक परेशान भी नहीं होना पड़ता और समय से पहले कार्य हो जाता है आने वाले समय में या प्राधिकार जिले के लिए मिसाल साबित होगा
Post A Comment: