भोजपुर में जातीय जनगणना का कार्य शुरू


मनीष ओझा/राजन मिश्रा, 7 जनवरी 2023

नव वर्ष के प्रारंभ होते ही बिहार सरकार के आदेश अनुसार जाति आधारित जनगणना की तैयारियों को मूल रूप दिया गया |पिछले कई दिनों से पीरों में प्रभारी पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार गौतम के नेतृत्व में शहीद भवन सभागार में उपस्थित शिक्षकों अन्य अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया ,प्रशिक्षित व्यक्तियों को जाति पर आधारित गणना किट का वितरण किया गया |जिसकी संख्या इस प्रकार रही पीरों 545 प्रगणक 95 पर्यवेक्षक , नगर परिषद पीरों 94 प्रगणक 16 पर्यवेक्षक ,तरारी 468 प्रगणक, पर्यवेक्षक 87 चरपोखरी 265 प्रगणक ,पर्यवेक्षक 45 इस मौके पर  जिला संख्या की अधिकारी मोती कुमार दिनकर जन सेवक अजय कुमार सिंह तरारी में एसडीओ अमरेंद्र  कुमार वीडियो अशोक कुमार कुमार जिज्ञासु सहित कई गणमान्यय लोग उपस्थित रहे

Share To:

Post A Comment: