राजन मिश्रा, 27 जून 2023
नालसा एवम बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार बिहार के सभी जिलों में लीगल डिफेंस काउंसिल सिस्टम का प्रारंभ हो रहा है बक्सर जिले में भी इसका शुभारंभ कुछ ही दिनों में किया जाएगा l
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव विवेक राय ने बताया कि इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने चीफ डिप्टी एवं असिस्टेंट के पद हेतु आवेदन आमंत्रित किया था जिसमें चीफ हेतु 10 आवेदन डिप्टी हेतु 10 आवेदन एवं असिस्टेंट हेतु 98 आवेदन प्राधिकार को प्राप्त हुए l प्राधिकार के सचिव ने बताया कि पदों के नियुक्ति हेतु बनाई गई चयन समिति ने पदों हेतु साक्षात्कार 4 जुलाई,5 जुलाई एवं 6 जुलाई 2023 को रखा हैl
4 जुलाई 2023को चीफ पद हेतु साक्षात्कार ले जाएगी एवम 5 एवम 6 जुलाई को डिप्टी एवम असिस्टेंट हेतु साक्षात्कार रखी गई है विशेष जानकारी एवम एडमिट कार्ड हेतु विधिक सेवा प्राधिकार, बक्सर से सम्पर्क कि जा सकती है l
Post A Comment: