बक्सर के विधिक सेवा सदन में दहेज विवाद में उलझे एक परिवार का किया गया निष्पादन
राजन मिश्रा, 16 मई 2023
बक्सर के विधिक सेवा प्राधिकार सह मध्यस्थता केंद्र व्यवहार न्यायालय बक्सर में दहेज उत्पीड़न के एक मामले का निष्पादन करते हुए दहेज विवाद में उलझे परिवार को मिलाने का काम किया गया
बताया जाता है कि रामजी कुमार पिता स्वर्गीय भोला कोहार और बेबी कुमारी का विवाह पिछले दिनों हुआ था जिसमें बेबी कुमारी के साथ ससुराल में दहेज को लेकर प्रताड़ना दी जा रही थी जिसके बाद बेबी कुमारी द्वारा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के यहां देते हुए कई लोगों को अभियुक्त बनाया गया था जिसके बाद न्यायिक प्रक्रियाओं के तहत इस मामले को विधिक सेवा सदन में मध्यस्थता हेतु भेजा गया था जहां दोनों लोगों को बुलाकर विधिक सेवा सदन में समझौता करते हुए आगे से कोई परेशानी ना हो दोनों लोगों से सहमति पत्र बनवाते हुए इन लोगों के परिवार को फिर से मिला दिया गया जो काफी सराहनीय है इस मामले में अधिवक्ता श्री शेषनाथ ठाकुर , श्री विपिन बिहारी और वसीम खान द्वारा मध्यस्थता का काम पूरा किया गया
सूत्रों की माने तो इस प्रकार के मुकदमों में वर्षों तक मुकदमों का निष्पादन कचहरी में नहीं हो पाता है लेकिन विधिक सेवा प्राधिकार में पहुंचने के बाद मध्यस्थता होती है जिसमें यहां के अधिकारियों द्वारा दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बुझाकर मुकदमों से मुक्ति पाने का रास्ता निकाला जाता है जिसमें किसी प्रकार का खर्च नहीं होता है और कुछ ही दिनों में झंझट में पड़े लोग झंझट से दूर हो जाते हैं इसी प्रकार का यह मामला रामजी कुमार और बेबी कुमारी के बीच आया था जिसका निष्पादन त्वरित रूप से हो गया और आज परिवार टूटने से बच गया इस दौरान कार्यालय के कर्मचारी सुमित कुमार, मनोज कुमार सहित तमाम कर्मचारी और दोनों पक्षों के लोगों सहित कई अधिकारी मौजूद रहे
Post A Comment: