9 सितंबर को आयोजित होगा वर्ष की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत
राजन मिश्रा
राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर विधिक सेवा सदन में जिला न्यायाधीश द्वारा की गई बैठक
बक्सर-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार आज दिनांक 09 अगस्त 2023 को स्थानीय व्यवहार न्यायालय, बक्सर स्थित कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बक्सर के विधिक सेवा सदन भवन में आनंद नंदन सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बक्सर द्वारा जिले में कार्यरत बैंको के मुख्य शाखा प्रबंधकों, साथ ही, खनन विभाग, वन विभाग, नगर परिषद, माप तौल विभाग, श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक विधिक सेवा सदन में संपन्न की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि वर्ष की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत 09 सितंबर 2023 को आयोजित होगी। आपसी सुलह समझौते के आधार पर आप सभी ज्यादा से ज्यादा मामलों के आपसी सुलह के आधार पर निष्पादन के लिए लोगो एवं अपने ग्राहकों बैंक ऋण धारकों को प्रेरित करें। बैंको के तरफ से उन्हें उनके ऋण अदाएगी में यदि विशेष छूट दी जाए तो अधिक से अधिक मामले का निष्पादन हो सकता है। इसके लिए हम सभी को प्रत्नशील रहना होगा। लोक अदालत को लेकर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। इससे पहले बक्सर न्यायमंडल में कार्यरत जिले सभी न्यायिक पदाधिकारी के साथ बैठक हो चुकी है। उन्होंने भी बैंकों को अपने ऋण वसूली में अदाकर्ताओं के प्रति उदारता रखने को कहा है। जिला प्राधिकार, बक्सर के अध्यक्ष, आनंद नंदन सिंह ने मौके पर उपस्थित सभी बैंक पदाधिकारी एवं अन्य विभाग के पदाधिकारीयों को निर्देशित करते हुए कहा कि आप सभी लोग निष्पादित होने वाले वादों की सूची साथ ही पक्षकारों के लिए नोटिस यथाशीघ्र साझा करें। ताकि संबंधित पक्षकारों को नोटिस के माध्यम से सूचना भेजी जा सके। जिससे संबंधित मामले का निपटारा और आसान हो जाएगा। मौके पर उन्होंने कहा कि लोक अदालत के पक्षकारों के लिए पूर्व काउंसलिंग की भी व्यवस्था जिला प्राधिकार, बक्सर भवन में की गई है। पक्षकार इसमें भाग ले सकते हैं। बैंक द्वारा पूर्व में भी चिन्हित किए गए निष्पादित होने वाले वादों को आप राष्ट्रीय लोक अदालत के पहले भी निष्पादित कर सकते हैं। बैठक में भाग लेते हुए प्रभाकार दत्त मिश्रा , अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्रभारी सचिव, ने सभी उपस्थित अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के सुलह के आधार पर निपटारा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मौके पर फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर, डी0पी0 सिंह, वन विभाग, बक्सर के अधिकारी नीतीश कुमार, माप तौल विभाग के अधिकारी एस0 के 0 करीम, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक राकेश कुमार सानिध्य, बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक, मनीष भास्कर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक, बालकृष्ण दुबे, इंडियन ओवरसीज बैंक के शाखा प्रबंधक प्रणय कुमार, बैंक ऑफ इंडिया के बैंक कर्मी, पंकज कुमार सिंह, भारत संचार निगम लिमिटेड के सब डिविजनल अधिकारी, मनोज कुमार, खनन विभाग के अधिकारी, अमित कुमार, खनन निरीक्षक बक्सर, आकाश कुमार, भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक, संदीप कुमार सिन्हा, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक अधिकारी, आनंद घनश्याम, इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता, शशि भूषण मिश्रा, बिजली विभाग के अभियंता, तेज प्रताप सिंह, नगर परिषद के सिटी मैनेजर, मृत्युंजय कुमार, साथ ही पंजाब नेशनल बैंक के लीड बैंक मैनेजर अनिल कुमार राम, केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक आलोक कुमार सिंह मौके पर मौजूद रहे।
Post A Comment: