डुमरांव अनुमंडल न्यायालय में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


राजन मिश्रा 26 सितंबर 2023

डुमराव अनुमंडल न्यायालय में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस दौरान स्वच्छता से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए लोगों को जागरूक करने और जागरूकता कार्यक्रमों को लगातार लोगों के बीच लाने को लेकर सुझाव भी दिए गए स्वच्छता के अभाव में कौन-कौन सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है स्वच्छता के अभाव में होने वाली बीमारियों सहित इससे बचाव के विषय पर भी चर्चा हुआ स्वच्छता से संबंधित तमाम विषयों पर गंभीरता से प्रकाश डाला गया.लगातार कार्यक्रम होते रहे इस पर इस पर विचार भी रखा गया. मौके पर आनंद नंदन सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, आशुतोष कुमार झा, प्रधान न्यायाधीश, देवराज मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, कमलेश सिंह देव, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी, राकेश कुमार राकेश, प्रीति आनंद अवर न्यायाधीश, कुमार पंकज, अनुमंडल अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Share To:

Post A Comment: