बक्सर में तैयारी पूरी, वर्ष की चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए गठित की गई कल 15 बेंच 


राजन मिश्रा

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09 दिसंबर 2023 के सफल आयोजन हेतु माननीय श्री आनंद नंदन सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बक्सर की अध्यक्षता में कुल 15 पीठों का गठन किया गया है। जिसमें एक न्यायिक पदाधिकारी, एक पैनल अधिवक्ता और एक पीठ लिपिक लोक अदालत से संबंधित कार्य करेंगे। सुलहनिये वादो को चिन्हित कर इन्हे निष्पादित करने के लिए प्रथम पीठ में श्री दीपक भटनागर अपर जिला एवं  सत्र नायाधीश, पैनल अधिवक्ता आनंद रंजना, मोटर वाहन दुर्घटना अधिनियम, विवाह विच्छेद, संबंधित साथ ही भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से संबंधित वाद का निस्तारण करेंगे। द्वितीय पीठ में श्री मनोज कुमार द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं पैनल अधिवक्ता के रूप में रवि प्रकाश कार्य करेंगे। जो भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामले, साथ ही सर्विस से संबंधित पेंशन के मामले, साथ ही इंडियन बैंक एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा से संबंधित मामलों का निष्पादन करेंगे। तीसरी पीठ में बीजेन्द्र कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश और पैनल अधिवक्ता के रूप में रानी कुमारी कार्य करेंगे। जो भूमि विकास बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया एवं बैंकों के सर्टिफिकेट कैस से संबंधित मामलों का निष्पादन करेंगे। चौथी पीठ में श्री प्रभाकर दत्त मिश्रा अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश वहीं पैनल अधिवक्ता के रूप में श्री आशुतोष कुमार कार्य करेंगे जो अनुमंडल पदाधिकारी, बक्सर, भारत संचार निगम, बक्सर एवं सेंट्रल बैंक आफ इंडिया से संबंधित मामले एवं सुलहनिए वादों   का निष्पादन करेंगे। पांचवी पीठ में श्री मन कामेश्वर चौबे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बक्सर एवं पैनल अधिवक्ता के रूप में नीलम कुमारी कार्य करेंगे । छठी पीठ में श्री प्रेमचंद वर्मा, विशेष न्यायाधीश मद निषेध एवं पैनल अधिवक्ता के रूप में श्रीमती चंद्रकला वर्मा कार्य करेंगे। सातवीं पीठ में श्री देवराज, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी वही पैनल अधिवक्ता के रूप में रवि रंजन काम करेंगे। आठवीं पीठ में श्री सुनील कुमार सिंह अवर न्यायाधीश प्रथम वही पैनल अधिवक्ता के रूप में अशोक कुमार पाठक कार्य करेंगे। नौविं बेंच में श्री देवेश कुमार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बक्सर एवं पैनल अधिवक्ता के रूप में रंजन कुमार सिंह कार्य करेंगे। दसवीं पीठ में श्री रामचंद्र प्रसाद अवर न्यायाधीश द्वितीय वहीं पैनल अधिवक्ता के रूप में जितेंद्र कुमार सिंह कार्य करेंगे। 11वीं पीठ में कमलेश सिंह देऊ अनुमंडल न्यायिक, दंडाधिकारी वहीं पैनल अधिवक्ता के रूप में प्रमोद कुमार कार्य करेंगे। 12वीं पीठ में सुश्री शुभम त्रिपाठी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी वहीं पैनल अधिवक्ता के रूप में संजय कुमार राय कार्य करेंगे। 13वीं पीठ में सुश्री नेहा त्रिपाठी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी वहीं पैनल अधिवक्ता के रूप में रामानंद मिश्रा काम करेंगे। 14 वि  पीठ में श्री गौरव कुमार सिंह न्यायिक  दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी में और पैनल अधिवक्ता के रूप में सुरेश प्रसाद कार्य करेंगें। 15 वि पीठ में श्री प्रतीक मिश्रा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी और पैनल अधिवक्ता के रूप में बृजेश कुमार त्रिपाठी कार्य करेंगे। 


  राष्ट्रीय लोक अदालत की पूर्व संध्या पर देवेश कुमार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बक्सर ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि वर्ष की इस चौथे राष्ट्रीय लोक अदालत में हम सभी जिला वासियों को इसे आपसी सौहार्द से जिले के लगभग सभी न्यायालय में लंबित 3000 मुकदमों के निष्पादन का लक्ष्य को पूरा करना है। जिसमें बैंक से संबंधित मामले के निष्पादन के लिए भी बैंकों द्वारा विशेष छूट देने का आश्वासन दिया गया है। इस मौके पर आप यदि लोक अदालत आते है तो बैंक ऋण माफी में आपको विशेष छूट दी जाएगी। लोक अदालत जनता की अदालत है और इसे आप सब की पहल से ही सफल बनाया जा सकता है।

Share To:

Post A Comment: