माननीय न्यायमूर्ति द्वारा असहाय, निर्धन, गरीबों के बीच किया गया कंबल वितरण।
राजन मिश्रा, 15 दिसंबर 2023
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बक्सर द्वारा वर्ष 2023 में किए गए विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत आज अपराहन में कार्यालय स्थल, विधिक सेवा सदन, व्यवहार न्यायालय, बक्सर के प्रांगण में गरीब, असहाय, निर्धन, विकलांग, भिक्षुक आदि लोगों को चिन्हित कर जिला प्रशासन, सामाजिक सुरक्षा कोषाग, बक्सर की सहायता से कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर माननीय न्यायमूर्ति, श्री अरुण कुमार झा, पटना उच्च न्यायालय, पटना, -सह- निरीक्षी न्यायाधीश, व्यवहार न्यायालय, बक्सर एवं देवेश कुमार, अवर न्यायाधीश -सह- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बक्सर द्वारा चिन्हित लोगों में कंबल का वितरण किया गया । कंबल वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत गरीब, असहाय, निर्धन व विकलांग लोगों को ठंड से बचाव के लिए कम्बलों का वितरण किया गया। इस दौरान कार्यालय में कार्यरत पारा विधिक स्वयंसेवक सुंदरम कुमार की सहायता से चिन्हित किए गए बक्सर प्रखंड के पंचायतो के ऐसे तीस लोगो को जो खुले आसमान के नीचे तम्बू लगाकर बंजारा का जिंदगी गुजर बसर करने वाले दर्जनो लोगों के बीच कम्बल वितरण कार्यक्रम में सहयोग करवाया गया। लाभार्थी लोग वस्त्र वितरण कार्यक्रम के लिए माननीय न्यायमूर्ति को ढेरों आशीर्वाद देते नजर आए। मौक़े पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बक्सर ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में वैसे गरीब, असहाय, विकलांग लोगों के लिए हम सभी अपने विधिक स्वयंसेवको माध्यम से चिह्नित करते हैं और जरूरतमंद व्यक्तियों को इसका लाभ देते हैं पूर्व में भी इस तरह के कार्यक्रम जिला प्राधिकार द्वारा आयोजित किए जाते रहे हैं और आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। मेरे द्वारा प्रखंड क्षेत्र के वैसे लोग जो लाचार, बेबस व गरीब होने के कारण इस कड़ाके की ठंड में किसी तरह अपना जीवन गुजर बसर कर रहे हैं। उनलोगों को चिन्हित कर कम्बल का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय मे ठंड का प्रकोप ओर ज्यादा बढ़ने की संभावना है। जिसके कारण सरकार के द्वारा वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत गरीब, निशाहय लोगों को कम्बल वितरण किया जा रहा है। मौके पर व्यवहार न्यायालय बक्सर के नाजीर संतोष कुमार द्विवेदी, प्रभारी प्रशासन राजीव कुमार कार्यालय कर्मी सुधीर कुमार, संजीव कुमार, सुनील कुमार, मनोज कुमार रवानी, एल ए डी सी एस के मुख्य डिफेंस काउंसिल, विनय कुमार सिन्हा, उप प्रमुख डिफेंस काउंसिल, कुमार मानवेंद्र, संजय कुमार चौबे, सहायक विकास कुमार, आकाश कुमार आदि विधिक स्वयंसेवक अविनाश कुमार श्रीवास्तव, हरे राम यादव, अंजुम कुमार रावत, रिटेनर अधिवक्ता, शेषनाथ ठाकुर आदि मौजूद रहे।
Post A Comment: