22 वर्षीया युवती ने लगाई फांसी, मौत


अरविंद पाठक, 27 जनवरी 2024

बक्सर -जिले के सोनवर्षा ओपी के ब्रह्म टोला गांव में एक युवती की फांसी लगा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। सूत्रों की माने तो मृतका गांव की 22 वर्षीय पूजा कुमारी बताई जाती है। इधर इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा है। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार घर मे सिर्फ मां और बेटी ही मौजूद थी। जो रविवार की देर रात खाना खाने के बाद युवती अपने कमरे में चली गई। थोड़ी देर बाद उसकी मां ने कुछ काम के लिये उसका दरवाजा खटखटाया। पर युवती द्वारा दरवाजा नहीं खोला गया। इसके बाद युवती की मां को अनहोनी की अशंका हुई। उसने खिड़की से झांककर देखा तो युवती फंदे पर झूल रही थी। जिसके बाद युवती की मां ने इसकी सूचना पुलिस को दिया।

आत्महत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बक्सर भेज दिया है। बताया जाता है, कि मृत युवती की शादी तय हो गई थी। इसकी पुष्टि करते हुए सोनवर्षा ओपी थानाध्यक्ष निशा रानी ने बताया युवती की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बक्सर भेज दिया गया है। परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है। जिसके चलते घटना को लेकर कुछ भी कहना मुश्किल है

अब देखना यह है कि इस मामले में पुलिस क्या कुछ करती है

Share To:

Post A Comment: