संत हुए सम्मानित, कुंभ 2024 का मंथन।                              


राजन मिश्रा, 28 फरवरी 2024

प्रयागराज के माघ मेला में एक आवश्यक बैठक में कुंभ मेला 2024 - 2025 पर संतों ने गंभीर मंथन किया ।

       इस बैठक की अध्यक्षता शाक्त अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद जी महाराज ने की।

   इस बैठक में सर्वप्रथम जगतगुरु स्वामी अंजनेशानंद जी महाराज एवं आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद जी महाराज को पुष्पाहार एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । इसके साथ ही महामंडलेश्वर के पद पर स्वामी अन्ततांता जी महाराज, स्वामी गंगानन्द जी महाराज एवं स्वामी रंजीतेशानंद जी महाराज को सम्मानित किया गया ।इस बैठक में स्वामी विश्वापुरीजी महाराज को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

      प्रयागराज महाकुंभ 2024 2025 पर गंभीर मंथन करते हुए जटाशंकर पांडे को इसका संयोजक घोषित किया गया ।साथ ही संयोजक श्री पांडे के सहयोग के लिए ललन तिवारी तथा हरिमोहन पांडे  का मनोनयन किया गया।

Share To:

Post A Comment: