रेलवे की कनेक्टिविटी और आधुनिक सुविधाओं मे लगातार बढ़ोतरी -अश्विनी चौबे
राजन मिश्रा, 27 फरवरी 2024
बक्सर- बक्सर में रेलवे कनेक्टिविटी और अत्याधुनिक सुविधाओं को में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इसी क्रम में आज ट्रेन संख्या 18183 टाटानगर आरा से विस्तार बक्सर तक कर दिया गया है. बक्सर सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त किया है यह ट्रेन सुबह 8:15 पर टाटानगर से खुलेगी और रात 8:30 पर आरा पहुंचेगी और 10:50 पर बक्सर में इसके पहुंचने का समय निर्धारित किया गया है.वापसी के क्रम में यह ट्रेन सुबह 3:30 बजे बक्सर से खुलेगी जो कि सुबह 4:50 में आरा और शाम 5:20 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी बिहिया, रघुनाथपुर व डुमरांव में भी ट्रेन का ठहराव होगा.
श्री चौबे ने कहा कि बक्सर लोकसभा क्षेत्र में रेलवे सेवा को मजबूती प्रदान करने और आधुनिक सेवाएं प्रदान करने के लिए बक्सर वासियों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद देता हूं। टाटानगर - आरा ट्रेन का विस्तार बक्सर तक होने पर रेल यात्रियों के आने जाने में काफी सुविधा हो जाएगी। बड़ी संख्या में शाहाबाद क्षेत्र के लोग झारखंड में रहते हैं। ट्रेन के विस्तार होने के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, राजवंश सिंह लोकसभा संयोजक, निर्भय राय, नवीन राय, जयप्रकाश राय अध्यक्ष किसान मोर्चा, धनंजय राय सहित कोई गणमान्य लोग उपस्थित रहे
Post A Comment: