12 वर्षीय बच्ची के साथ गलत हरकत, पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज
हिमांशु शुक्ला / अरविंद पाठक, 5 मार्च 2024
बक्सर - बारह वर्ष की बच्ची के साथ 60 वर्ष के वृद्ध ने गलत हरकत की। जब यह शिकायत मंगलवार को नैनीजोर थाने पहुंची तो पुलिस भी आवाक रह गई। लेकिन, तत्काल आरोपी सिद्धु राम को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस की देखरेख में बच्ची को मेडिकल टेस्ट के लिए सदर अस्पताल लाया गया। इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष फिरोज ने पत्रकारों को बताया कि घटना सुबह सात बजे की है। बच्ची शौच के खेत की तरफ गई थी।तभी उक्त आरोपी उसे खेत में जबरन खींच ले गया। और उसके साथ गलत हरकत की। परिवार वालों के अनुसार बच्ची जब घर आई तो उसने बताया। हमारे साथ फला ने ऐसी हरकत की है। परिजन उसे लेकर थाने आए। उनकी शिकायत के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया गया। शुरूआती जांच में यह पता चला है। बच्ची के साथ खेत में कुछ गलत हुआ है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच चल रही है। पॉक्सो एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई है। फिलहाल बच्ची को घर भेज दिया गया है।
Post A Comment: