जदयू ने फाइनल किया अपने 16 प्रत्याशी - सिवान से कविता सिंह तो सीतामढ़ी से सांसद सुनील पिंटू का कट गया टिकट


रिपोर्ट -अनमोल कुमार / राजन मिश्रा 

पटना। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल यूनाइटेड में 2019 लोकसभा चुनाव में अपने बिहार में जीती हुई 16 सीटों के वर्तमान सांसदों में दो सांसदों का टिकट काट दिया है। सिवान सांसद कविता सिंह की जगह पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा की पत्नी विजयलक्ष्मी जबकि सीतामढ़ी से सांसद सुनील कुमार पिंटू की जगह देवेश चंद्र ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है।किशनगंज से जदयू ने इस बार मुजाहिद आलम को अपनी पार्टी से टिकट देने का फैसला किया है। वहीं सीट शेयरिंग के तहत जदयू के खाते में आयी शिवहर सीट से जदयू की टिकट पर लवली आनंद चुनाव मैदान में होंगी।भागलपुर- अजय कुमार मंडल बांका- गिरधारी यादव गोपालगंज- डॉ. आलोक कुमार सुमन जहानाबाद- चंद्रेश्वर चंद्रवंशी झंझारपुर- रामप्रीत मंडल कटिहार- दुलालचंद गोस्वामी मधेपुरा- दिनेशचंद्र यादव मुंगेर- राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह नालंदा- कौशलेंद्र पूर्णिया- संतोष कुशवाहा सुपौल- दिलेश्वर कामत वाल्मीकिनगर- सुनील कुमार



Share To:

Post A Comment: