5 मार्च रविवार को बक्सर के श्रम भवन आईटीआई परिसर चरित्रवन में लगेगा रोजगार मेला
एसीज मार्गेन लिमिटेड कंपनी 50 पदों पर फील्ड मैनेजर की नियुक्ति करेगी-सूत्र
राजन मिश्रा / गणेश पांडे 4 मार्च 2024
बक्सर -जिले के आईटीआई परिसर में बने श्रम भवन में कल मंगलवार को रोजगार मेला लगाकर लोगों को नौकरी देने की व्यवस्था की गई जिसकी सूचना श्रम विभाग और जिला नियोजनालय के द्वारा जारी किया गया है सूचना के अनुसार एसीज मार्गेन लिमिटेड कंपनी ने शिविर आयोजित किया है। जो 50 पदों पर फील्ड मैनेजर की नियुक्ति करेगी। वैसे युवा जो बारवहीं पास अथवा फेल हैं, आईटीआई की डिप्लोमाधारी हैं। वे इसमें शामिल हो सकते हैं। उम्र सीमा 19 से 29 वर्ष तय की गई है।तय तिथि को इसके इच्छुक युवा अपने बायोडाटा व जरूरी कागजात के साथ यहां पहुंच सकते हैं। दस बजे दिन से अपराह्न पांच बजे तक आवेदकों के बायोडाटा यहां लिया जाएगा। जरुरी कागजात में आधार कार्ड, फोटो, इंटर, आईटीआई व स्नातक का शैक्षणिक प्रमाणपत्र व डीएल (वाहन चलाने का लाइसेंस) के साथ संपर्क कर सकते हैं। जिनका चयन होगा उन्हें 15250 रुपये का मानदेय देय होगा वही जरूरी भत्ता को भी देने की व्यवस्था है
गौरतलब हो कि नौकरियां तो आए दिन कंपनी वाले लेकर शिविर लगाते हैं लेकिन उनकी शर्तों को सभी अभ्यर्थी पूरा नहीं कर पाते हैं ऐसे में बेरोजगारी अभी भी हावी है वैसे लोगों को भी मौका देना चाहिए जिनकी योग्यता काम चलने भर है वही केवल टेक्निकल डिग्री का मांग करने के कारण बहुत से अभ्यर्थी बिना नौकरी ही रह जाते हैं जबकि इनके पास कार्य करने की क्षमता होती है सरकार को इस पर संज्ञान लेना होगा
Post A Comment: