हर्ष फायरिंग हो रहा जानलेवा, प्रशासन सक्रिय
हथियारों की नुमाइश करने वालों पर करनी होगी कार्रवाई, फिजा बनाने के लिए लोग हथियारों को बना रहे माध्यम, कडे कानून की है आवश्यकता
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया की नियाजीपुर गॉव में विक्रम पासवान व मोहन पासवान के घर बेटी की बरात आई थी। घटना के समय जयमाल का कार्यक्रम चल रहा था इस ख़ुशी के माहौल में किसी ने हर्ष फायरिंग कर दिया। जो की 9 वर्षीय सोनू कुमार को लग गयी। गोली लगने के बाद बारात में अफरा तफरी मच गयी वही परिजन मासूम सोनू को ईलाज के लिए बक्सर रवाना हो गए थे। गोली सोनू की पेट में लगी। डुमरांव एसडीपीओ अफाक अंसारी से कहा कि सूचना मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कथित आरोपी को हिरासत में लिया गया है। खोखा भी बरामद कर लिया गया है। आर्म्स के लिए छापेमारी चल रही है।
गौरतलब हो कि इन दिनों समारोहों के दौरान हथियार नुमाइश कर कई लोग अपना फिजा बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं नुमाइश करने के दौरान इन लोगों द्वारा फायरिंग भी किया जाता है जिससे कोई बार घटनाएं घट जाती है और दूसरों को परेशान होना पड़ता है ऐसे में इस मामले को देखते हुए सरकार को कुछ ऐसा कदम उठाना चाहिए कि यह सब पूरी तरीके से बंद हो जाए इस संबंध में नए कानून की व्यवस्था भी होनी चाहिए जरूरतमंद लोगों को ही हथियार की उपलब्धता करनी चाहिए ताकि लोग इसकी जिम्मेदारी समझे
Post A Comment: