बक्सर में साइबर क्राइम जागरूकता का अभियान आयोजित
हिमांशु शुक्ला/ दीपक चौबे 10 मार्च 2024बक्सर - मंगलवार को शहर के महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत साईबर क्राइम जारूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में इकाई एक के प्रतिनिधि डॉ. अवधेश कुमार एवमं इकाई 2 की संयोजक डॉ. छाया चौबे मौजूद रहीं। कार्यक्रम में साइबर थाना पुलिस उपाधीक्षक रजिया सुल्ताना ने अपना वक्तव्य देते हुए सभी छात्रों को सोशल मीडिया, बैंक तथा तमाम ऑनलाइन माध्यमों के द्वारा होने वाले फ्रॉड की तकनीकी बारीकियों को बताकर सभी को जागरूक किया।
कार्यक्रम के दौरान सब इंस्पेक्टर श्रीकांत कुमार साइबर क्राइम से सम्बंधित सभी समस्याओं से कैसे निज़ात पाएं इन सभी मुद्दों पर बहुत रोचक तरीके से प्रयोगात्मकता के साथ सभी को जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. छाया चौबे ने करते हुए महिलाओं को साइबर से जुड़ी समस्या के लिए ज्यादा सर्तक रहने की हिदायत दी। कार्यक्रम के अंत में प्रोफ़ेसर अवधेश ने सभी को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनने पर बल देते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ नवी रंजन कुमार, डॉ.प्रियरंजन चौबे, डॉ. शशिकला, अर्चना पांडेय, डॉ.अर्चना कुमारी ,डॉ श्वेता, डॉ. अनुराग, डॉ. बीरेंद्र, डॉ. निशांत ,डॉ. रवि मौजूद रहें।
Post A Comment: