रेलवे पुलिस द्वारा ऑपरेशन "यात्री सुरक्षा" के तहत अभियान चलाया
राजन मिश्रा/गणेश पांडेय 14 मार्च 2024
बक्सर - गुरुवार को वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पंडा के आदेशानुसार रेलवे सुरक्षा बल बक्सर के निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के दिशा निर्देशन में गठित टीम उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल, आरक्षी सर्वेश यादव,एवं आरक्षी करण सिंह के द्वारा ऑपरेशन "यात्री सुरक्षा" के तहत यात्री सामानों की चोरी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया उक्त अभियान के दौरान समय 9:30 बजे एक व्यक्ति को बक्सर स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक के द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय से यात्री का मोबाइल चोरी कर ले जाते हुए पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि उक्त महंगा मोबाइल फोन उसने प्रतीक्षालय में आराम कर रहे अज्ञात यात्री का चोरी किया है पूछताछ में अपना नाम अक्षय कुमार ग्राम किला मैदान बक्सर का निवासी बताया जिसे गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई हेतु जीआरपी बक्सर को सुपुर्द किया गया
Post A Comment: