बक्सर में ट्रक से कुचलकर महिला की दर्दनाक मौत


अरविंद पाठक हिमांशु शुक्ला 13 मार्च 2024

बक्सर - तिलकराय हाता ओपी क्षेत्र अंतर्गत नियाजीपुर बाजार के समीप ट्रक के धक्के से एक महिला की ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया वही ट्रक चालक फरार हो गया।

घटना के सम्बन्ध में तिलक राय हाता ओपी प्रभारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुघर्टना बुधवार की दोपहर हुई है। जिसमें मृतका की पहचना नियाजीपुर के लाल सिंह के डेरा निवासी उमा देवी 54 पति ललन यादव के रूप में हुई है। दुघर्टना के बाद ट्रक छोड़ कर मौके से चालक फरार हो गया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। वहीं शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिजनों के अनुसार मृत महिला घर के एक छोटे बच्चे के साथ नियाजीपुर बाजार जा रही थी। उसी दौरान यह दुघर्टना हुई। जिसमें महिला की मौत हो गई।

Share To:

Post A Comment: