अवधेश भार्गव बने आई एफ डब्ल्यू जे के राष्ट्रीय अध्यक्ष


रिपोर्ट - अनमोल कुमार

अयोध्या - आई एफ डब्ल्यू जे के दो दिवसीय 140 वां बैठक में 16 राज्यों के 200 प़तिनिधियो ने भाग लिया। जानकी घाट अयोध्या स्थित भक्ति आश्रम में सभी प़तिनिधियो ने सर्वसम्मति से अवधेश भार्गव को निर्विरोध रुप आई एफ डब्ल्यू जे का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना। बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के गठन के लिए उन्होंने प़ाधिकृत किया गया। 

आई एफ डब्ल्यू जे की अगली बैठक काठमांडू ( नेपाल) में करने का निर्णय लिया गया। बिहार प़ेस मेन्स यूनियन ने श्री भार्गव के आई एफ डब्ल्यू जे के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Share To:

Post A Comment: