आचार संहिता उल्लंघन मामले पर केस दर्ज
हिमांशु शुक्ला/ दीपक चौबे 18 मार्च 2024
बक्सर - सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव हुआ जिसमें चक्की की जिप सदस्य सरोज देवी को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। अध्यक्ष का चुनाव के दौरान कलेक्ट्रेट गेट पर भीड़ जुटाने को लेकर अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य द्वारा द्वारा अचार संहिता उलंघन मामले में केस दर्ज किया गया।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 16 मार्च से जिला दंडाधिकारी के आदेशा अनुसार जिलेभर में धारा 144 लागू हो गया है। वही सोमवार को जिला परिषद का चुनाव के दौरान कलेक्ट्रेट गेट पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष सरोज देवी के प्रतिनिधि परमानन्द यादव द्वारा काफी संख्या में भीड़ इकठ्ठा किया गया। चुनाव के दौरान कलेक्ट्रेट गेट पर तैनात प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के प्रतिवेदन के अनुसार कलेक्ट्रेट गेट पर अध्यक्ष पति के साथ 50 से अधिक संख्या में लोग जुटे हुए थे। उक्त प्रतिवेदन के आधार पर अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य द्वारा नगर थाने में अध्यक्ष सरोज देवी व उनके प्रतिनिधि परमानन्द यादव के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।
Post A Comment: