मोटरसाइकिल चोरी कर भाग रहे दो साथी चोरों को बक्सर पुलिस ने गिरफ्तार किया


हिमांशु शुक्ला / दीपक चौबे 12 मार्च 2024

बक्सर - बाइक चुरा भाग रहे दो शातिर चोरों को नैनीजोर ओपी पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चोरी की एक स्प्लेंडर प्लस बाइक भी जब्त हुई है। पुलिस को यह सफलता रविवार की रात्रि गश्त के दौरान संजीवन डेरा-नैनीजोर मार्ग पर हाई स्कूल के पास मिली है।

गिरफ्तार बाइक चोरों में एक स्थानीय बड़की नैनीजोर के श्रीभगवान तिवारी का पुत्र राकेश तिवारी उर्फ भुवर तिवारी तथा दूसरा भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के ईश्वरपुरा गांव के लोकनाथ सिंह का पुत्र राकेश सिंह उर्फ बलेश्वर सिंह शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार नैनीजोर ओपी थाने में पद स्थापित पीटीसी अरविंद कुमार दुबे हाई स्कूल के पास पुलिस जवानों के साथ रात्रि गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक गश्ती दल के करीब पहुंचते ही अचानक बाइक पीछे की तरफ मुड़ा भागने लगे। उनकी हरकतों से पुलिस टीम को शक हुआ तथा पुलिस ने उनका पीछा कर पकड़ लिया। उसके बाद जब पुलिस ने बाइक के कागाजातों की मांग की तो दोनों के चेहरे पर हवाईयां उड़ने लगी। पुलिस को समझते देर न लगी कि बाइक चोरी की है। पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो दोनों ने स्वीकार किया कि यह बाइक चोरी की है तथा वे लोग इसे खपाने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस की मानें तो उनसे मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, दोनों पुलिस को यह नहीं बता सकें कि बाइक किसकी है तथा कहां से चोरी हुई थी। बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस उसके मालिक की पड़ताल भी कर रही है। नैनीजोर ओपी के अपर थानाध्यक्ष वरूण कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आवश्यक पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।

गौरतलब हो कि पुलिस की तमाम शक्ति के बावजूद चोरों का मनोबल कम नहीं हुआ है इसके पीछे का कारण पुलिस को खोजना होगा वही भविष्य में ऐसी घटनाओं की संख्या कम हो पुलिस को इस पर काम करना होगा

Share To:

Post A Comment: